मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी को नए वर्ष में नया मुरादाबाद स्थित आवासों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सोमवार को इसी संदर्भ में उपाध्यक्ष के द्वारा बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण भी किया गया था। कार्य को तय समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके पीछे एमडीए का उद्देश्य नया मुरादाबाद में तेजी के साथ बसावट कराना है क्योंकि, सालों बाद भी नया मुरादाबाद में बड़ी संख्या में प्लाटों की बिक्री नहीं हो सकी है। विकास प्राधिकरण का कार्यालय नया मुरादाबाद में शिफ्ट किया जा चुका है। अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास भी बनाकर तैयार कर दिए गए थे, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी उसमें अभी शिफ्ट नहीं हो सके थे। देखरेख के अभाव में आवासों की हालत जर्जर हो गई थी। कर्मचारी और अधिकारी इ...