देहरादून, दिसम्बर 31 -- New Year Uttarakhand Weather: नए साल के पहले दिन उत्तराखंड में मौसम बेहद सर्द होने वाला है, खासकर पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में घुप कोहरा और कोरी ठंड की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड, कई जगह शून्य से नीचे तापमान और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते सर्द मौसम बने रहने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 1 जनवरी को उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बनी रहने की संभावना है। उच्च हिमालयी इलाकों जैसे बदरीनाथ, केदारनाथ, माणा, नीति घाटी और मुनस्यारी में न्यूनतम तापमान -8 से -15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान -2 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं मध्य हिमालयी क्षेत्रो...