मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। नए साल को लेकर बुधवार को अलर्ट जारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। शाम होते ही पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग शुरू कर दी। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डे के अलावा शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गई है। एसपी सिटी खुद पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर उतरे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में नौ थाना प्रभारी, 110 दरोगा, 150 सिपाही और 35 महिला सिपाही की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी की भी तैनाती की गई है। बुधवार की शाम पांच बजे के बाद शहर में जगह जगह वाहन चेकिंग की गई। शहर के बुधबाजार, लाइनपार, सिविल लाइंस में हाई स्ट्रीट, रामगंगा विहार, रेलवे स्टेशन रोड, पीलीकोठी चौराहा, पीलीकोठी चौराहा, अकबर किला तिराहा, इंपीरियल तिराहा, रोडवेज बस अड्डे पर...