अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में नए साल को लेकर अमरोहा पुलिस ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जश्न मनाने के लिए शराब पार्टी आयोजित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बुधवार को पूर्व संध्या पर शाम ढलते ही सड़क पर उतरने वाली पुलिस जिले में जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी। स्टंटबाजी और सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों को पकड़कर सीधे हवालात भेजा जाएगा। एल्कोहल की जांच के लिए यातायात पुलिसकर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर उपलब्ध करा दिए गए हैं। कुल मिलाकर नए साल पर पुलिस का पहरा सख्त रहेगा। होटल व रेस्टोरेंटों की भी निगरानी की जाएगी। बिना अनुमति लिए कोई भी सेलिब्रेशन नहीं होगा। चेकिंग के लिहाज से जिले में लगभग 15 चेकिंग और पांच एंट्री प्वाइंट तय किए गए हैं। जहां यातायात पुलिसकमिर्यों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। यातायात नियमों का उ...