अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़। नए साल पर लोग होटल रेस्टोरेंट नहीं जाएं ऐसा हो नहीं सकता है। 80 फीसदी होटल रेस्टोरेंट वालों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। होटल रेस्टोरेंट वालों ने पार्टी के लिए पैकेज दे रहे हैं। कॉकटेल से लेकर नॉनवेज, वेज, फास्ट फूड, डीजे की व्यवस्था की जा रही है। डेकोरेशन के अलावा टैरेस पर नए साल के जश्न की डिमांड अधिक चल रही है। खुले आसमान के नीचे लोग जश्न अधिक मनाना चाह रहे हैं। भीषण ठंड के बीच ने साल का लोग स्वागत करेंगे। नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में लोग गोवा, उत्तराखंड, शिमला, राजस्थान सहित अन्य स्थानों पर जा रहे हैं। लेकिन यहां भी पार्टी मनाने वाले कम नहीं हैं। नए साल की पार्टी के लिए होटल संचालकों ने विशेष आयोजन किया है। थीम बेस्ड पार्टियां होटलों में होंगी। डीजे और बैंड्स के साथ पार्टियां नए साल की चलेंगी। ड...