रामगढ़, जनवरी 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नववर्ष 2026 के आगमन पर रामगढ़ शहर में आस्था, उत्साह और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिला। गुरुवार की सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों, चर्चों और पिकनिक स्थलों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने मंदिरों में मत्था टेककर नए साल की शुरुआत की तो किसी ने चर्चों में प्रभु से सुख-शांति की कामना की। वहीं, पार्कों और पिकनिक स्पॉट्स पर परिवार, युवा और बच्चों ने नए साल का भरपूर आनंद उठाया। सुबह से ही शहर के माता वैष्णो देवी मंदिर, श्रीसत्यनारायण हनुमान मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, माता विध्नेश्वरी देवी मंदिर, श्रीश्याम मंदिर, श्रीबांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर, जलाराम हनुमान मंदिर, सिधेश्वर धाम मंदिर, मायाटूंगरी मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की कतारें...