दुमका, दिसम्बर 29 -- दुमका। उपराजधानी दुमका में नए साल के आगमन का लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा हैं। लोग दुमका के विभिन्न स्थनों में जाकर अपने परिवार के साथ पिकनिक मना रहे हैं। सैलानियों के जुटने से जिले के पर्यटन स्थल गुलजार होने लगे हैं। नए साल 2026 आने में अभी दो दिन ही बचे हैं जहां लोग धूमने आते हैं। पश्चिम बंगाल से सटे होने के कारण सैलानी काफी संख्या में दुमका जिला स्थित पर्यटन स्थल घूमने आते हैं। दुमका जिला में पर्यटन के लिए मुख्य आकर्षक का केंद्र मसानजोर डैम, मलूटी108 मंदिरों का गांव, बासुकीनाथ धाम, तातलोई गर्म जलकुंड, के साथ सेल्फी ब्रिज, बास्कीचक के अलावा कई ऐसे स्थल हैं जहां काफी संख्या में लोग घूमने आ रहे हैं। जिसकों देखते हुए पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर आ चुकी हैं। दुमका के पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स ...