बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- वर्ष 2025 की विदाई और नए साल 2026 के स्वागत के लिए जिले भर में उत्साह का माहौल है। नए साल के जश्न में अब दो दिन शेष बचे हैं, जिसे लेकर शहर से लेकर देहात तक के बाजार पूरी तरह सतजाए जा रहे हैं। युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में एक से बढ़कर एक आकर्षक गिफ्ट आइटम और ग्रीटिंग कार्ड पहुंचे हैं, जिनकी खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है।नगर के प्रमुख बाजार अंसारी रोड, काला आम व चौक बाजार सहित नगर के देहात से लेकर क्षेत्रों तक में स्थित गिफ्ट गैलरीज में नए साल के विशेष उपहारों की भरमार है। लोग अपने प्रियजनों को देने के लिए कस्टमाइज्ड मग, डायरी, शो-पीस और आकर्षक ग्रीटिंग कार्ड खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार डिजिटल दौर के बावजूद ग्रीटिंग कार्ड्स की मांग बनी हुई है। वहीं, युवाओं...