देवरिया, दिसम्बर 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। नव वर्ष के आगमन को लेकर शहर तैयार है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। शहर से लेकर कस्बे सभी जगहों पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। होटल-रेस्टोरेंट को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। नए साल पर अपने को उपहार देने के लिए लोग गिफ्ट खरीदने में जुट गए हैं। दो दिन बाद वर्ष 2025 के समापन के साथ नए साल 2026 का आगाज होगा। हर कोई नए साल के पहले दिन को खास बनाने में लगा है। इसे लेकर खासकर बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह है। लोग अभी से पिकनिक स्पॉटो की खोजबीन शुरू कर दिए हैं। नए साल के आगमन को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। शहर और कस्बे की दुकानें ग्रिटिंग कार्ड और अन्य गिफ्ट के सामानों से सज गई हैं। इन दुकानों पर सस्ता-महंगा सभी प्रकार के गिफ्ट मौजूद हैं। स्टेशन रोड, कचहरी रोड, पूरवां चौराहे और ...