लोहरदगा, दिसम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। नए साल के आगमन को लेकर लोहरदगा जिले का एकमात्र पार्क अजय उद्यान पूरी तरह सज-धज कर तैयार है। नए साल की छुट्टियों और उत्सव को देखते हुए पार्क में खास तैयारियां की गई हैं। जिससे बच्चों के साथ- साथ उनके परिजनों का भी भरपूर मनोरंजन मिल सके। पार्क में बच्चों के लिए कई तरह के आकर्षक झूले, टॉय ट्रेन, फव्वारा, शेर, हाथी, अजगर और स्पाइडर मैन की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। जो बच्चों को पार्क आने के लिए आकर्षित करती रहती हैं। इन्हीं आकर्षणों के चलते अभी से पार्क में बच्चों और अभिभावकों की अच्छी-खासी भीड़ दिखने लगी है। नए साल को ध्यान में रखते हुए पार्क के झूलों और टॉय ट्रेन की विशेष मरम्मत और रंग-रोगन कराया गया है। फव्वारे को भी चालू कर आकर्षक रूप दिया गया है। पार्क परिसर की साफ-सफाई के साथ-साथ सजावट पर भी खास ध्...