मुंगेर, जनवरी 1 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नववर्ष 2026 के आगमन पर लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने गार्डेन व पिकनिक स्पॉट पहुंचते हैं। पिकनिक स्पॉट पर पहुंचने वाली भीड़ को देखते हुए नगर निगम और वन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गार्डेन में सफाई व रोशनी का बेहतर प्रबंध किया गया है। जहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोग निर्धारित प्रवेश शुल्क 10 रुपये का टिकट कटा कर परिवार के साथ जमकर मनोरंजन करेंगे। नगर निगम के अधीन संचालित राजारानी तालाब पार्क, कंपनी गार्डेन पार्क और बागवान पार्क में सफाई के साथ आकर्षक लाइटिंग लगायी गयी है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला लगाया गया है। साथ ही पार्क को आकर्षक रूप देने के लिए कई प्रकार के फूल पौधे लगाए गए हैं। पार्क के अंदर पेड़ की रंगाई कर आकर्षक रूप दिया गया है। वन विभाग के अधीन संचालित ज...