नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। नए साल के उपलक्ष्य में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) की ओर से राजधानी के ऐतिहासिक गुरुद्वारों में विशेष कीर्तन समागम आयोजित किए जाएंगे। यह आयोजन बुधवार शाम 5:45 बजे से रात 12:15 बजे तक होगा। कमेटी के अनुसार, यह कीर्तन समागम दिल्ली के सभी प्रमुख ऐतिहासिक गुरुद्वारों- गुरुद्वारा बंगला साहिब, शीशगंज साहिब, रकाबगंज साहिब, बाला साहिब, माता सुंदरी, नानक प्याऊ साहिब और मजनू का टीला में एक साथ आयोजित किए जाएंगे। हर वर्ष नए साल पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारा साहिब पहुंचते हैं। इस बार भी भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। आयोजन का उद्देश्य नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक माहौल और गुरु की वाणी के साथ करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...