मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- मोतिहारी। दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना जिले के कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत कैथवलिया गांव के जानकीनगर में बन रहे विराट रामायण मंदिर में की जाएगी। इसके लिए महाबलीपुरम से 21 नवंबर को रवाना किया गया शिवलिंग 38 दिन की यात्रा तय कर तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरप्रदेश के कानपुर से आगे निकल चुका है। विराट शिवलिंग के नए साल के जनवरी महीने में मोतिहारी पहुंच जाने की उम्मीद है। यात्रा के दौरान भक्त शिवलिंग का स्वागत और पूजा-अर्चना के लिए जमा हो रहे हैं। जहां भी वाहन खड़ा किया जा रहा है। वहीं पर पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ जमा हो जा रही है। बनारस, मोहनिया होते हुए शिवलिंग बिहार में प्रवेश करेगा : महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल के हवाले से पीआरओ राजीव कुमार ने बताया कि मध्य...