सहारनपुर, जनवरी 1 -- नए साल के पहले दिन जिले के सरकारी कार्यालयों में अपेक्षाकृत फरियादियों की संख्या कम रही। आमतौर पर जहां कार्य दिवसों में फरियादियों की लंबी कतारें दिखाई देती हैं, वहीं बुधवार को कलेक्ट्रेट, नगर निगम, विकास भवन, पुलिस लाइन समेत अन्य प्रमुख सरकारी कार्यालयों में फरियादियों की संख्या न के बराबर रही, जिससे सरकारी दफ्तरों में चहल-पहल कम रही। कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारी और कर्मचारी समय पर अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहे। फरियादियों के इंतजार में कर्मचारी फाइलों के निस्तारण और नियमित कार्यालयी कार्यों में व्यस्त नजर आए, लेकिन जनसुनवाई कक्षों में सन्नाटा पसरा रहा। नगर निगम कार्यालय में भी यही स्थिति देखने को मिली। आम दिनों में यहां जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, गृहकर, जलकर और सफाई से संबंधित शिकायतों को लेकर लोगों की आवाजाही ...