मुंगेर, जनवरी 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। नए साल के पहले ही दिन मुंगेरवासियों को एक ओर जहां खतरनाक वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर खिली धूप और साफ आसमान ने ठंड के बीच लोगों को राहत का एहसास कराया। वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में पहुंच गया, जिससे विशेषकर सांस संबंधी रोगों से ग्रसित लोगों को परेशानी हुई। वायु गुणवत्ता सूचकांक केंद्र मुंगेर के अनुसार, साल के प्रथम दिन गुरुवार को मुंगेर में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर दर्ज की गई। स्थिति यह रही कि, वायु गुणवत्ता का न्यूनतम स्तर भी गंभीर श्रेणी में रहा। आंकड़ों के अनुसार एक्यूआई सुबह 6:00 बजे के आसपास न्यूनतम 201 दर्ज किया गया, जबकि रात्रि 7:00 बजे के आसपास तक अधिकतम स्तर 493 तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक माना जाता है। प्रदूषित हवा के कारण दमा, एलर्जी औ...