बक्सर, दिसम्बर 29 -- पेज चार पर फ्लायर --पटना का प्लान --- उल्लास नए साल के पहले दिन बाबा के दरबार में माथा टेक लोग करते हैं परिसर का शिव सरोवर श्रद्धालुओं के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र फोटो संख्या 21 कैप्शन -बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नए साल 2026 के प्रारंभ होने में अब महज एक दिन का समय बचा है। गुरुवार से नए साल आगाज हो जाएगा। उसका स्वागत करने के साथ ही उसे पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी अभी से ही होने लगी है। इसी क्रम में नए साल के पहले दिन प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पहुंचेगी। बाबा के दरबार में नए साल के पहले दिन माथा टेक लोग पूरे साल अच्छा से गुजरे इसकी कामना करते हैं। इसके लिए दूर-दराज के क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग साल के पहले दिन य...