कानपुर, जनवरी 1 -- कानपुर। नए साल का सूरज चढ़ते ही कानपुर उत्साह और उमंग के रंग में रंग गया। बाजारों की रौनक, होटल-रेस्टारेंट में उमड़ी भीड़ और परिवार संग बिताए पलों ने साबित कर दिया कि कनपुरियों ने नए साल का स्वागत पूरे दिल से किया। खरीदारी से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, उपहारों से लेकर शुभकामनाओं तक कोई कसर नहीं छोड़ी गई। नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से ही चहल-पहल देखने को मिली। जनरलगंज, नवीन मार्केट, काकादेव, गोविंद नगर, आर्यनगर, पीरोड, गुमटी जैसे इलाकों में दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। बुके, चॉकलेट, केक और आकर्षक गिफ्ट पैक की जमकर खरीदारी हुई। मौके का फायदा उठाते हुए गुलाब का फूल 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिका, फिर भी लोगों की खरीदारी में कोई कमी नहीं आई। फूल विक्रेताओं के चेहरों पर भी मुस...