नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के लोगों को नए साल के पहले दिन भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। 31 दिसंबर की अपेक्षा एक जनवरी को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी में 31 दिसंबर को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 दर्ज किया गया वहीं एक जनवरी को यह 380 रहा। साल के पहले दिन गुरुवार को दिल्ली के 10 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा। ठंड, कोहरे और हवा की धीमी गति के चलते दिल्ली की हवा में प्रदूषण के कण ज्यादा देर तक बने रह रहे हैं। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता के स्तर में कोई विशेष सुधार के आसार नहीं हैं। गौरतलब है कि राजधानी के लोगों को इस बार दिसंबर के महीने में पहले से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ा ...