शामली, जनवरी 1 -- साल के पहले दिन जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने मिली। जिसके चलते जिला अस्पताल में अन्य दिनों की अपेक्षा करीब 50 फीसदी ही ओपीडी पर्चे बनें। जिस कारण अस्पताल में चिकित्सकों के कक्ष खाली पडे रहें। और मरीजों को अन्य दिनों की भाति लम्बी लम्बी लाईनों में घंटों इलाज के लिए इंतजार नही करना पडा। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीजों के ओपीडी पर्चे बनाए जाते है वही नए साल या यू कहिए की इस सिजन के सबसे ठंडे दिन के कारण 50 फीसदी मरीज घटें है। वही जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को करीब 750 मरीजों के ही ओपीडी पर्चे बने। जिसके बाद मरीजों ने ओपीडी कक्षों में बैठे चिकित्सकों से रोग जांच करा दवा ली। चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों की संख्या में यह कमी दो तरफा देखी जा सकती है। एक तो साल का...