बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। नए साल के पहले दिन डीएम सहित अन्य अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचे और कामकाज किया। डीएम ने फरियादियों की समस्या सुनी। डीएम कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों की भीड़ रही। अधिकारी अपने कार्यालय में काम करते रहे तो वहीं नए साल की शुभकामनाओं का सिलसिला भी चलता रहा। नए साल के पहले दिन डीएम जसजीत कौर समय पर अपने कार्यालय पहुंची और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने सड़क सुरक्षा माह के तहत रैली को कलक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं सीडीओ रण विजय सिंह भी अपने कार्यालय समय पर पहुंचे और काम काज किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कलक्ट्रेट में एडीएम प्रशासन अंशिका दीक्षित अपने कार्यालय समय पर पहुंची तो वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह ने भी अपने कार्यालय पहुंचकर कामकाज देखा। डीएफओ जय ...