उरई, दिसम्बर 31 -- कालपी। 2025 की समाप्ति के आखिरी दिन प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त देखने को मिली तथा हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस प्रशासन की खास रही। कई जगह पुलिस ने युवाओं को अल्टीमेटम देकर चलता किया। बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन मुस्तैद देखने को मिला। साल 2025 के आखिरी दिन 31 दिसम्बर को जगह-जगह पार्टी आयोजित हुई तथा दुकानों में जमकर केक की खरीदारी हुई। लेकिन साल के आखिरी दिन में यदि किसी ने शहर की कानून व्यवस्था में खलल डाला तो उसकी खैर नहीं है। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि बीता वर्ष क्षेत्र में सभी के सहयोग से अमन व शान्ति रही आगे भी 2026 में भी ऐसा ही माहौल रहने की उम्मीद की। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके सहयोग के लिये तैयार है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया ...