कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम। नए साल के जोश में होश खोनेवाले हवालात की हवा खाएंगे। इसको लेकर कोडरमा जिला प्रशासन और कोडरमा पुलिस की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। नववर्ष के अवसर पर जिले में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की है। इसके तहत जिले के विभिन्न पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह व्यवस्था आज तक प्रभावी रहेगी। जिले के प्रमुख पर्यटन एवं पिकनिक स्थलों में तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, पेट्रो जलप्रपात, पंचखेरो जलाशय, ध्वजाधारीधाम आश्रम, जामुखांडी झील रेस्टोरेंट, तिलैया डैम स्थित एडवेंचर पार्क, झरनाकुंड सहित अन्य स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। इन स्थानो...