हल्द्वानी, जनवरी 1 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के जश्न की आड़ में हुड़दंग काट रहे 51 लोगों को हवालात की हवा खानी पड़ी। इनमें 11 चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले शामिल हैं। पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे इन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए हैं। एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के मौके पर पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए थे कि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्क्त न हो, साथ ही हुड़दंग काटने वाले और नशे में वाहन चलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में बुधवार रात पुलिस ने नशे में हुड़दंग काट रहे 40 लोगों को हवालात पहुंचाया। उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और बाद में हिदायत देकर छोड़ दिया गया। जबकि नशे में वाहन दौड़ा ...