अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़। नए साल के जश्न में चार चाँद लगाने के लिए शहर में होने वाली पार्टियों में स्वादिष्ट भारतीय व्यंजन भी खास तरीके से तैयार किए जा रहे हैं। कैटर्स के अनुसार पनीर टिक्का, दही के कबाब, हरा-भरा कबाब, वेज स्प्रिंग रोल्सस कॉर्न बॉल्स अभी भी लोगों की स्टार्टअप में पसंद बनी हुई हैं। वहीं नानवेज में चिकन टिक्का, चिकन तंदूरी, लखनवी कबाब की ज्यादा डिमांड है। वहीं मेनकोर्स में बटर चिकन, मशरूम मटर, दाल मखनी ही लोगों की पसंद बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...