नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल की धूमधाम में जहां लोग पार्टी और जश्न में डूबे थे, वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने रात भर जागकर सड़कों को सुरक्षित बनाए रखा। नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी। गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को ड्रंक ड्राइविंग के लिए कुल 868 चालान जारी किए गए।हर प्रमुख इलाके में स्पेशल चेकिंग पुलिस ने मुख्य सड़कों, नाइटलाइफ वाले क्षेत्रों और रिहायशी कॉलोनियों में विशेष टीमों को तैनात किया। इन टीमों का लक्ष्य था ड्रंक ड्राइविंग के साथ-साथ तेज रफ्तार, बाइक स्टंट और अन्य खतरनाक गतिविधियों पर अंकुश लगाना। कई जगहों पर ब्रेथलाइजर टेस्ट किए गए। टीमों ने चेकपॉइंट्स की लोकेशन बार-बार बदलकर ड्राइवरों को बचने का मौका नहीं दिया। यह भी पढ़ें- नए साल पर बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली से असम तक शीतलह...