हमीरपुर, दिसम्बर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। साल 2025 का सूरज डूबते ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। सुबह से ही बाजारों में नए साल की रौनक दिखाई दी। लोग इस दिन को अपनों के साथ मिलकर खास बनाने की तैयारियों में लगे रहे। फूल विक्रेता एक से बढ़कर एक बुके बनाने में जुटे रहे। उनका कहना है कि कल एक जनवरी को इनकी ज्यादा डिमांड होगी। शाम होते ही रेस्टोरेंट और होटलों में पार्टी करने वालों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रात आठ बजे के बाद से शुरू हुआ धमाल 12 बजते ही और ज्यादा शोरगुल में बदल गया। लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने स्वयं मोर्चा संभाला और पुलिस फोर्स के साथ शहर में पैदल गश्त कर जायजा लिया। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.02 डिग्री सेल्सियस में नए साल के जश्न से माहौल कुछ गरम रहा। दिन में स...