बुलंदशहर, दिसम्बर 31 -- बुलंदशहर। नववर्ष के आगमन पर जिलेभर में जश्न का माहौल देखने को मिला। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने बारह का आंकड़ा छुआ, युवाओं में उल्लास छा गया। शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों, रेस्टोरेंट, मैरिज होम और निजी आयोजनों में नए साल के स्वागत को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। डीएम रोड स्थित राजदरबार होटल समेत अन्य होटलों में युवाओं ने ढोल-नगाड़ों, संगीत पर डांस कर नया साल मनाया। कई स्थानों पर आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। नए साल के जश्न के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ही व्यापक इंतजाम किए गए थे। प्रमुख मार्गों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही। देर रात तक पुलिस गश्त करती रही और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। पुलिस अधिकारियों ने ब...