हल्द्वानी, जनवरी 3 -- हल्द्वानी। नए साल के जश्न में लोग नशे में सड़कों पर उतर आए। हुड़दंग करने वालों को पुलिस ने सबक भी सिखाया। इस दौरान दो मामले ऐसे भी सामने आए, जिन्होंने पुलिसवालों को भी हैरान कर दिया। एल्कोमीटर से उनकी जांच की गई तो मशीन ही हैंग कर गई। एल्कोमीटर में जो रीडिंग अधिकतम 30 तय होती है वह एक युवक की 137 और दूसरे की 111 पाई गई। पुलिस ने दोनों का चालान काटा। नए साल के मौके पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने कुल 90 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गुरुवार रात नरीमन तिराहे के पास वह वाहनों को रोककर चेंकिग कर रहे थे। तभी एक युवक लहराते हुए बाइक चलाता दिखा। पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो उसने खुद को कोतवाली क्षेत्र का निवासी बताया। एल्कोमीटर से युवक की जांच की गई तो मशीन ही हैंग हो गई। उसकी रीडिंग मीटर ...