चंदौली, दिसम्बर 31 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद कृषि प्रधान होने के साथ ही अपने पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है। प्रकृति की गोद में बसे पर्यटन स्थलों और जलप्रपातों को देखने के लिए सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। पूर्वांचल के स्वर्ग कहे जाने वाले राजदरी देवदरी के अलावा अन्य पर्यटक स्थलों की नैसर्गिक सुंदरता निहारने के लिए देसी पर्यटकों के साथ ही विदेशी मेहमान भी भारी तादाद में पहुंचते हैं। नव वर्ष में अन्य दिनों की अपेक्षा सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा रहता है। सैलानियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और वन विभाग ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है। पर्यटन की दृष्टि से चंद्रप्रभा वन्य जीव विहार में स्थित राजदरी- देवदरी जलप्रपात, नौगढ़ में स्थित औरवाटांड जलप्रपात, छानपाथर, नौगढ़ डैम, चंद्रप्रभा डैम, मूसाखांड़ डैम, लतीफशाह मज...