मुजफ्फरपुर, जनवरी 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नए साल के जश्न में खपाने के लिए लाई गई 80 कार्टन विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को जब्त की है। शराब की खेप अहियापुर थाने राघोपुर गांव स्थित लीची बगान में बनी झोपड़ी और जमीन के नीचे ट्रंक में छिपाकर रखी गई थी। हालांकि, छापेमारी से पहले ही धंधेबाज भाग निकला। बताया गया कि उत्पाद टीम को अरुणाचल प्रदेश निर्मित शराब की बड़ी खेप राघोपुर में मंगाने की जानकारी मिली थी। टीम ने छापेमारी की तो झोपड़ी से 70 कार्टन शराब मिली। वहीं, जमीन खोदने पर ट्रंक खोले गए तो एक खाली मिला, जबकि दूसरे ट्रंक से करीब 10 से अधिक कार्टन शराब जब्त की गई। इधर, इंस्पेक्टर सह उत्पाद थानेदार दीपक कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों की पहचान की जा रही है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...