गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। नए साल 2026 के स्वागत को लेकर मिलेनियम सिटी पूरी तरह रंग में ढल चुकी है। क्लब्स से लेकर फार्म-स्टे, रिजोट्स से लेकर ओपन-एयर लोकेशंस तक हर जगह तैयारियां तेज हैं। इस बार गुरुग्राम में जश्न का अंदाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। लोग सिर्फ क्लबों या होटलों में पार्टी करने के बजाय प्रकृति के बीच, खुली हवा और हरियाली के बीच नया साल मनाने की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। इसी वजह से शहर दिल्ली-एनसीआर का सबसे पसंदीदा न्यू ईयर हॉटस्पॉट बन गया है। लोग भीड़-भाड़ वाले क्लब्स से हटकर हरे-भरे इलाकों, शांत झीलों और खुले आसमान के नीचे पार्टी का मजा लेने को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। यही वजह है कि गुरुग्राम इस बार दिल्ली-एनसीआर का न्यू ईयर हॉटस्पॉट बन चुका है। सेक्टर 29, साइबर हब और गोल्फ कोर्स रोड के बड़े क्लबों ने अपनी बुकिंग...