मधुबनी, जनवरी 1 -- मधुबनी,निज संवाददाता। साल 2026 की शुरुआत जिले के लिए खुशखबरी के साथ हुई। 31 दिसंबर की रात 12 बजे से लेकर 01 जनवरी को खबर लिखे जाने तक सदर अस्पताल में कुल 11 नवजात शिशुओं का जन्म हुआ। नए साल के पहले दिन घर में आए नन्हे मेहमानों से परिवारों में खुशी का माहौल देखने को मिला। कई घरों में मिठाई बांटी गई और रिश्तेदारों ने एक दूसरे को बधाई दी। नवजातों में बेटियों के जन्म को लेकर खास उत्साह देखा गया। सुगंधा राज, शबनम, रंजीता साह व अन्य परिजनों ने कहा कि साल के पहले दिन बेटी का जन्म होना घर में लक्ष्मी के आने जैसा है। इससे परिवार में सकारात्मक सोच और खुशी और बढ़ गई। सदर अस्पताल के वार्ड इंचार्ज माधुरी कुमारी ने बताया कि रात के समय ऑपरेशन से होने वाले प्रसव के बाद यह संख्या और बढ़ सकती है। कई परिवारों के लिए यादगार बना यह दिन स्त्री...