मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। प्रकृति के सुरम्य वादियों में अवस्थित मुंगेर का प्रसिद्ध ऋषिकुंड नए साल के आगमन पर सैलानियों के स्वागत के लिये तैयार है। ऋषिकुंड पहाड़ों और हरियाली के बीच स्थित है, जो प्राकृतिक गर्म जल स्रोतों के कारण नए साल पर पिकनिक के लिए सैलानियों की पहली पसंद बन गयी है। वैसे तो सदियों के मौसम में ही यहां सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ जुटने लगती है, लेकिन 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक यहां सैलानियों के लिये गर्म जलकुंड में स्नान के साथ ही पिकनिक मनाने के लिये पहली पसंद है। यही कारण है कि मुंगेर ही नहीं दूसरे जिलों के भी सैलानी यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने ऋषिकुंड आते है। सर्दियों में यहां गर्म जलकुंड में स्नान और पास स्थित शिव मंदिर में पूजा के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, जिससे यह स्थान धार्मिक और प्राक...