नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- हर कोई चाहता है कि आने वाला साल यानी नया साल 2026 पुराने साल से बेहतर हो। वहीं, ज्योतिष गणना के मुताबिक साल 2026 की शुरुआत में ही अद्भुत संयोग बन रहा है, जो मां लक्ष्मी से जुड़ा है। यह संयोग कई राशियों पर शुभ प्रभाव डाल सकता है। ज्योतिषियों के मुताबिक 2 जनवरी 2026 को गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। यह योग गुरु और चंद्रमा की युति से बनता है। ऐसे में यह योग कुछ राशियों के लिए लाभकारी होगा। विशेषकर इन राशियों पर मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाएंगी। ज्योतिषियों के मुताबिक 2 जनवरी के दिन दोपहर के समय चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा, जहां गुरु पहले से बैठे हुए हैं। ऐसे में मिथुन राशि में चंद्रमा और गुरु दोनों ग्रहों की युति से गजकेसरी योग बनेगा। मान्यता है कि गजकेसरी योग एक ऐसा राजयोग है, जो जिस जातक की कुंडली में होता ह...