लखीमपुरखीरी, जनवरी 3 -- ईसानगर क्षेत्र के एक सड़क हादसे में कटौली गांव के दो चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.एक ही परिवार के दोनो नवयुवक बहनों के घर नए साल की बधाई देकर लौट रहे थे। तभी देर शाम इमलिया गांव के पास बाइक बैलगाड़ी से जा टकराई। दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही जान चली गई.एक और चचेरा भाई जख्मी हो गया। देर शाम तक परिजन और रिश्तेदार पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचने के इंतजार मे बैठे रहे। शाम छह बजे के बाद शव पहुंचने पर लोग अंतिम संस्कार की तैयारी जुट गए। गुरुवार देर रात को दो-दो मौतों की जानकारी जब गांव पहुंची तो घरों में कोहराम मच गया। एक ही परिवार में एक साथ दो-दो मौत की खबर सुन गांव के लोग सन्न रह गए। लोग मृतकों के बीच दोस्ताना संबंधों की भी चर्चा कर रहे थे। बताते हैं दोनों चचेरे भाइयों भोला उर्फ़ विवेक और अंकु...