मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर/हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सोनू शर्मा। नए साल के जश्न के बीच साइबर शातिर आपके मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने की फिराक में हैं। साल 2026 दस्तक दे रहा है, लेकिन नए साल की खुशियों में साइबर ठगों ने जहर घोलने की पूरी प्लानिंग कर ली है। अगर आप एक जनवरी से पहले सतर्क नहीं हुए तो आपका हैप्पी न्यू ईयर पल भर में बैड न्यू ईयर में बदल सकता है। साइबर के जानकारों ने चेतावनी जारी कर बताया है कि इस बार ठगों ने लोगों के बैंक खाते खाली करने के लिए व्हाट्सएप का सहारा लिया है। नए साल पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भेजते हैं। इसी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके किसी परिचित का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लेते हैं। इसके बाद उसी नंबर से आपको हैप्पी न्यू ईयर के नाम से फाइल भेजते हैं। चूंकि, मैसेज परिचित का होता है, लो...