पलामू, जनवरी 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नए साल की पूर्व संध्या और नववर्ष के अवसर पर पलामू जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सभी मुख्य सड़कों में गहन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नववर्ष के स्वागत में पर्यटन और पिकनिक स्थलों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ तथा देर रात तक होने वाले जश्न को देखते हुए जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पलामू जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल के साथ-साथ सभी चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि खाना-पीना के बाद हुड़दंग करने वालों, मनचलों और शांति भंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पिकनिक स्पॉट, प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जश्न के दौरान या तेज रफ्तार से दो...