नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल पर ज्यादातर लोगों का पार्टी का प्लान होता है और कुछ लोग तो 31 और 1 दोनों दिन जश्न मनाते हैं। पार्टी का माहौल, ड्रिंक्स, डांस, स्नैक्स, ऑयली फूड्स शरीर में दर्द पैदा कर देता है। जो लोग पार्टी में शराब का सेवन ज्यादा कर लेते हैं, उन्हें तो बिल्कुल अलग हैंगओवर हो जाता है और फिर अगले दिन जोर का सिर दर्द भी बना रहता है। ऐसे में कई लोग पेनकिलर या फिर सिर दर्द की गोली लेने लगते हैं। कुछ लोग नींबू पानी पीकर भी हैंगओवर खत्म करने की कोशिश करते हैं, लेकिन तेज वाला सिर दर्द इससे आसानी से नहीं जाता है। पार्टी के अगले दिन या फिर तुरंत हैंगओवर खत्म करने के लिए एचडीयू हेल्थ केयर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हैंगओवर खत्म करने के 5 आसान और हेल्दी तरीके बताएं हैं।हैंगओवर कसे खत्म करें 1- केला- कम से कम 2 केला खाएं।...