मेरठ, दिसम्बर 27 -- चार दिन बाद नए साल में प्रवेश की दस्तक के बीच चौधरी चरण सिंह विवि ने 2026 के रोडमैप पर काम शुरू कर दिया है। विभाग नए साल पर विवि में 2026 के लिए ऐसे इनोवेटिव आइडिया शेयर करेंगे जो छात्रों के लिए सहायक हों। विवि का लक्ष्य नए साल में तकनीक केंद्रित व्यवस्था लागू करने पर है। हाल ही में विभागों के साथ हुई मीटिंग में कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने शोध, नवाचार, शैक्षणिक और तकनीक पर केंद्रित सुझाव देने को कहा है। विवि का सर्वाधिक जोर डिग्री, मार्कशीट और रिजल्ट में आ रही समस्याओं पर है। इन तीनों श्रेणियों में छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है और इसका असर विवि की छवि पर पड़ रहा है। विवि का लक्ष्य मार्कशीट एवं डिग्री को क्यूआर केंद्रित सिस्टम विकसित करने पर है ताकि छात्र स्वयं इन्हें प्रिंट कर सकें। छह जिले, कैंपस में हर रो...