नई दिल्ली, जनवरी 8 -- फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर दिया है। इंडिया 2.0 स्ट्रैटेजी के तहत फिलहाल कंपनी भारत में सिर्फ दो ही मॉडल फॉक्सवैगन टाइगुन और वर्टन बेचती है। साल 2026 शुरू होते ही कंपनी ने जहां ज्यादातर वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ाई हैं। वहीं, एक दिलचस्प फैसला लेते हुए दोनों कारों के बेस वैरिएंट की कीमतों में भारी कटौती की गई है। बता दें कि यह कटौती 84,000 रुपये तक की है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।घट गई टाइगुन की कीमत फॉक्सवैगन टाइगुन के बेस वैरिएंट Comfortline MT की कीमत में पूरे 84,000 रुपये की कटौती की गई है। अब इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत घटकर 10.58 लाख रुपये रह गई है जो पहले 11.42 लाख रुपये थी। हालांकि, इसके बाकी सभी वैरिएंट्स पर साल 20...