नई दिल्ली, जनवरी 2 -- भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी BYD SEALION 7 को खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। BYD ने SEALION 7 की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगी। BYD द्वारा की गई इस कीमत बढ़ोतरी का असर केवल सीलियन 7 (SEALION 7) प्रीमियम वैरिएंट पर पड़ेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महंगी होंगी मारुति की बजट कारें! प्री-बुकिंग वालों को इस कीमत पर मिलगी डिलीवरीकितनी बढ़ोतरी ? प्रीमियम वैरिएंट की कीमत में 50,000 की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, परफॉर्मेंस वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई एक्स-शोरूम कीमतें (1 जनवरी 2026 से)पुराने दाम पर खरीदने का आखिरी मौका ग्राहकों को राहत देते हुए BYD इंडिया ने साफ किय...