बगहा, दिसम्बर 30 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी मंगलवार से ही भिखनाठोरी पहुंचने लगे हैं। इनमें भारतीय क्षेत्र के साथ साथ नेपाल के सैलानी भी शामिल हैं। सैलानियों से बॉर्डर उस पार स्थित नेपाल का ठोरी बाजार धीरे धीरे गुलजार होने लगा है। गौतम नगर से लेकर ठोरी बाजार तक के होटल एवं गेस्ट हाउस के सभी कमरे बुक हो चुके हैं। ठोरी बाजार में नाश्ता खाना की दुकान चलाने वाले रामशरण लामछिने बताते है कि 1 जनवरी को वन विभाग भवानीपुर चेकपोस्ट के पास से ही नरकटियागंज, बेतिया, लौरिया, चनपटिया, रामनगर, गौनाहा क्षेत्र से आने वाले भारतीय लोगों को वापस लौटा देता है। उन्हें जंगल में प्रवेश नहीं करने देता है। उससे बचने के लिए कई सैलानी एक दो दिन पहले ही यहां पहुंच जाते हैं और एक जनवरी को पिकनिक मनाने के बाद शाम में वापस लौटते है...