मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नए साल का जश्न मनाने पिकनिक स्पॉट पहुंचने वाले लोगों के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। साथ ही पिकनिक स्पॉट पर भीड़भाड़ से निबटने के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर नया साल का जश्न मनाने लोग परिवार के साथ पहुंचते हैं, जहां भीड़-भाड़ अधिक होती है। इसको ध्यान में रख कर सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है। जिले के सभी पर्यटक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। नव वर्ष पर क्यूआरटी जहां बाइक से गश्ती करेगी वहीं पैदल गश्ती भी पुलिस जवान पिकनिक स्पॉट पर करेंगे। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में अलग से पुलिस बल की तैनाती की गई है। प...