हिन्दुस्तान संवाद, जनवरी 2 -- यूपी के सिद्धार्थनगर में नए साल पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र स्थित तिलकपुर गांव में नए साल पर जश्न मना रहे ग्रामीणों पर बुधवार की रात एक अनियंत्रित कार ने कहर बरपा दी। कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। कार चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया और गिरफ्तार कर लिया। तिलकपुर गांव के लोगों ने बुधवार की रात नए साल का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। सड़क के किनारे डीजे की धुन पर महिलाएं और युवा-किशोर थिरक रहे थे। वे जश्न में डूबे थे कि इसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार का चालक नियंत्रण खो बैठा। कार अनियंत्रित होकर रामवृक्ष की पत्नी सुंदरी, सर्व...