मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 59 उप डाकघर और 260 से अधिक शाखाओं को पूरी तरह डिजिटलाइज करने के लिए नए साफ्टवेयर एपीटी 2.0 पर काम तो शुरू हो गया, लेकिन सोमवार को पहले ही दिन विभाग का सर्वर हांफ गया। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने इसे देर शाम तक दुरुस्त कर लेने का दावा किया। इसके पहले उत्तरी डाक परिमंडल के पीएमजी पवन कुमार सिंह ने अपने कार्यालय से सभी 12 जिलों में एक साथ इस सुविधा को शुरू कराया। शनिवार की बंदी और रविवार की साप्ताहित अवकाश के बाद खुले डाकघरों में डाक पत्रों को पार्सल करने की भीड़ उमड़ी थी। खासकर राखी भेजने वालों की भीड़ अधिक रही। लेकिन नये सॉफ्टवेयर और पुराने प्रिंटर के बीच सामंजस्य नहीं होने और सर्वर की गति कम रहने से सीमित मात्रा में ही पार्सलों की बुकिंग हो पाई। जबकि बचत योजनाओं के 90 प्रतिशत खा...