बगहा, फरवरी 14 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम के नव अधिग्रहीत क्षेत्र के सात वार्डों यथा 27, 28, 30, 31, 32, 37 और 40 के लिए कुल 68.78 करोड़ लागत वाली महत्वाकांक्षी योजना को अंतिम रूप से मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृति मिली है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कही। इस मामले को लेकर 24 जनवरी के हिंदुस्तान में बोले बेतिया में प्रमुखता से उठाया था। नव अधिग्रहीत क्षेत्र के लोगो ने इस समस्या को बताया था। जिसका असर अब दिख रहा है।मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में सम्पन्न बिहार सरकार मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत हमारे प्रस्ताव से नगर निगम क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी वार्डों के अंतर्गत बानू छापर, बनवाटोला, मंशा टोला से लेकर आई आईटी कॉलोनी जयप्रकाश नगर...