मेरठ, नवम्बर 13 -- मेरठ/मवाना। निबंधन विभाग के नये सर्वर पर भी बुधवार को व्यवस्था धड़ाम रही। मेरठ, मवाना, सरधना के सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में बैनामे कम हुए। अधिकारियों का कहना है कि अभी विभाग का सर्वर नया है। बहुत जल्द सुधार दिखेगा। बुधवार को चार दिन बाद रजिस्ट्री कार्यालय खुलते ही पहले दिन व्यवस्था धड़ाम रही। पहले दिन औसतन 20 से 50 बैनामे हो सके। जबकि मेरठ, मवाना के रजिस्ट्री कार्यालयों में सामान्य तौर पर 75 से 150 तक बैनामे हो जाते थे। दोपहर 12 बजे के बाद सर्वर की गति ज्यादा धीमी हो गई। इतना ही नहीं ऑनलाइन आवेदन करने वालों को ओटीपी भी नहीं मिल सका। ओटीपी नहीं मिलने के कारण भी काफी लोग व दस्तावेज लेखक अपने बैनामे वापस ले गए। स्थिति कुल मिलाकर यह रही कि रजिस्ट्री कार्यालय में बुधवार को पहले दिन सर्वर की स्थिति खराब रही। सुबह 10 बजे से ल...