नोएडा, मई 19 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से बढ़ाए गए सर्किल रेट की नई दरें अगले सप्ताह तक लागू हो सकती हैं। जिला प्रशासन ने ड्राफ्ट पर मंथन पूरा कर लिया है। एक जून से इन दरों को लागू करने पर विचार चल रहा है। जिला प्रशासन, रजिस्ट्री विभाग और तीनों प्राधिकरणों के बीच सर्किल रेट की दरें बढ़ाने के लिए पिछले कई महीने से मंथन चल रहा था। जिला प्रशासन ने इसके लिए जारी किए गए ड्राफ्ट पर पिछले महीने अंतिम बैठक भी कर ली थी। कुछ संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देकर रिपोर्ट मांगी गई थी। विभागों ने जिलाधिकारी के समक्ष यह रिपोर्ट रख दी है और इसे अंतिम रूप देने का काम भी पूरा हो गया है। जिले में वर्ष 2015 के बाद नए सर्कल रेट लागू होंगे। नोएडा के फ्लैट खरीदारों की बात करें तो यहां हाईराइज सोसाइटी में अधिकांश क्षेत्रफल का सर्किल र...