गुड़गांव, जून 17 -- सोहना। सोहना खंड की तीन ग्राम पंचायतों नूनेरा, रानी का सिंघौला और बाईखेड़ा को रविवार को हुए उपचुनाव के बाद नए सरपंच मिल गए हैं। इन नवनियुक्त सरपंचों से अब ग्रामीणों को अपने-अपने गांवों में पिछले छह माह से रुके हुए विकास कार्यों को फिर से गति मिलने की उम्मीद है। विशेष रूप से ग्राम पंचायत नूनेरा में आपसी खींचतान के कारण विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए थे, जिसे अब गति मिलने की संभावना है। इन ग्राम पंचायतों में सरपंच का पद रिक्त होने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे थे। जबकि ग्राम पंचायत बाईखेड़ा और रानी का सिंघौला में कुछ विकास कार्य चल रहे थे, वहीं नूनेरा में यह पूरी तरह से रुके हुए थे। रविवार को हुए उपचुनाव में नूनेरा में आस्मीना, रानी का सिंघौला में प्रीति रानी और बाईखेड़ा में भूपेंद्र सिंह नए सरपंच चुने गए हैं। इन...