लखीसराय, अप्रैल 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल गया के बीच चलेन वाले ट्रेनों के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है। दानापुर डिवीजन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन रूटों पर अब नए समय सारणी के साथ ट्रेनों का परिचालन होगा। जारी विज्ञप्ति के अनुसार किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस एवं अन्य पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है। नए समय सारणी के बीच गुरूवार से किउल गया के बीच ट्रेनें चलेगी। दानापुर एडीआरएम आधार राज ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी किया है। 12 ट्रेनों की गति में लगभग 95 मिनट की बढ़ोतरी की गई। कई ट्रेनों की गति में लगभग 75 मिनट की बढ़ोतरी की गई। 63321 किउल-गया मेमू किउल से 04:30 बजे खुलकर 10:20 बजे के बजाए 09:05 बजे गया पहुंचेगी । 63322 गया-किउल मेमू गया से 11:25 बजे के बजाए...